योगी अपने मन को बलपूर्वक बस में करने का करते हैं प्रयत्न: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, योगी अपने मन को बलपूर्वक बस में करने का प्रयत्न करते हैं, परन्तु इससे वह पूरा बस में नहीं होता, बल्कि कभी-कभी तो बीच में दगा भी दे बैठता है।
किन्तु भगवान के भक्त सत्संग का आश्रय लेकर हठयोग के बदले प्रेम से समझा कर मन को बस में रखते हैं।आप अपने मन के ही गुरु बनो। दूसरों के गुरु बनकर नई जवाबदारियां उठाने के बजाय अपने मन को समझाकर सुधारो, क्योंकि आप स्वयं समझाओगे तभी यह मानेगा।
समर्थ गुरु स्वामी श्रीरामदासजी ने जिस प्रकार अपने मन को बोध दिया था, उसी प्रकार आप भी अपने मन को सद्बोध प्रदान करो। पुण्य कार्यों में जो सहयोग-सहायता प्रदान करते हैं, वे भी पुण्यभागी बनते हैं।
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना।
Latest News

अमेरिका: पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में विस्फोट, ढहा इमारत का हिस्सा, दो लोगों की मौत

वाशिंगटन: पेंसिल्वेनिया के ब्रिस्टल टाउनशिप में स्थित सिल्वर लेक हेल्थकेयर सेंटर (जिसे अब ब्रिस्टल हेल्थ एंड रिहैब सेंटर भी...

More Articles Like This

Exit mobile version