PM Modi: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर उतरने की कोशिश में असफल रहा. अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिससे पीएम का हेलीकॉप्टर कुछ समय हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता हवाई अड्डे लौट गया. अब एयरपोर्ट से ही पीएम मोदी वर्चुअल संबोधन करेंगे.
मालूम हो कि आज (शनिवार) को सुबह पीएम मोदी 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे और वहीं से हेलीकॉप्टर के जरिए तहेरपुर का रुख किया. तहेरपुर में उन्हें राज्य में हाईवे परियोजनाओं का शुभारंभ करना था और उसके बाद भाजपा की राजनीतिक रैली परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करना था. अधिकारियों ने कहा कि मौसमी बाधा की वजह से रैली कार्यक्रम में परिवर्तन की संभावना बनी हुई है.
पीएम मोदी बंगाल को देंगे 3200 करोड़ रुपये की सौगात
अपने बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बरजागुली-कृष्णानगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन का उद्घाटन करेंगे और उत्तर 24 परगना जिले में 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बरजागुली सेक्शन के फोर-लेन का शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी लिंक बनने की उम्मीद है, जिससे राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.