Offbeat Location this New Year : अक्सर लोग नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बनाते हैं. जहां, कुछ लोग अपने दोस्तों और परिवारों के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बनाते हैं, तो कुछ लोगों को सोलो ट्रैवलिंग पसंद होती है. ऐसे में आप भी अगर नए साल पर किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यकीन मानिए ये ऑफबीट लोकेशन आपका दिल जीत लेगी और जगह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में घूमने की एक से बढ़कर एक जगह हैं. लेकिन हर जगह नए साल पर या किसी भी ओकेशन पर काफी भीड़ होती है. लेकिन कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित इस बेहद खूबसूरत और शांत जगह का व्यू वाकई में देखने लायक है. इसके साथ ही डल झील एक छोटा और पवित्र जलस्रोत यानी होली वॉटर सोर्स है.
धौलाधार माउंटेन शानदार नजारों के लिए फेमस
ऐसे में अगर आप हिमाचल प्रदेश में स्थित नड्डी गांव कभी नहीं गए हैं, तो बता दें कि ये गांव धौलाधार माउंटेन रेंज के शानदार नजारों के लिए काफी फेमस है. बता दें कि आप यहां पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. साथ ही अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के व्यू को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.
डल झील के किनारे दुर्वेश्वर महादेव का मंदिर
जानकारी के मुताबिक, डल झील के किनारे दुर्वेश्वर महादेव का मंदिर है. साथ ही अगर आपको धार्मिक जगहों पर जाना पसंद है, तो उम्मीद है कि आपको यह जगह बहुत पसंद आएगी. बता दें कि ये झील देवदार के जंगलों से घिरी हुई है. इतना ही नही बल्कि डल झील से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर नड्डी का खूबसूरत व्यू भी है और यहां से कांगड़ा घाटी दिखाई देती है.
इसे भी पढ़ें :- Pakistan: पाक के पूर्व PM इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की सजा, जाने क्या है मामला