President: राष्ट्रपति की सुरक्षा में लापरवाही, कच्चे कंक्रीट हैलीपैड पर धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तिरुवनंतपुरमः केरल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल राष्ट्रपति को सबरीमाला यात्रा पर ले जा रहा वायु सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नए कंक्रीट वाले हेलीपैड पर उतरते समय हेलीकॉप्टर के पहिए गड्ढे में फंस गए. राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक की यह घटना तब हुई, जब राष्ट्रपति मुर्मू के हेलीकॉप्टर की केरल के प्रमदम में लैंडिंग हुई.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना हो गया. राष्ट्रपति के रवाना होने के बाद कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के पहियों को हैलीपैड पर बने गड्ढों से निकालते नजर आए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए जगह तय की गई थी, जिसके चलते मंगलवार देर रात ही हेलीपैड बनाया गया. इसके चलते हेलीपैड सूख नहीं पाया और जैसे ही राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. तो भारी वजन की वजह से वह हेलीपैड में ही धंस गया. संयोग अच्छा रहा कि इस वजह से कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

दक्षिणी राज्यों के दौरे पर हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अधिकारी ने बताया कि पहले राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंबा के पास निलक्कल में होनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग प्रमदम में हुई. अधिकारी ने बताया, ‘कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था, इसलिए जब हेलीकॉप्टर उतरा तो वह उसका भार नहीं झेल सका और जहां पहिए जमीन को छू रहे थे, वहां गड्ढे बन गए. मालूम  कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दक्षिणी राज्य के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मंगलवार शाम तिरुवनंतपुरम पहुंची. बुधवार की सुबह वे पथनमथिट्टा जिले के लिए रवाना हुई, जहां वे सबरीमाला मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी.

Latest News

Neeraj Chopra: भारतीय सेना में नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि

Neeraj Chopra: दो बार ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट...

More Articles Like This

Exit mobile version