पंजाबः वारदात के पहले पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को दबोचा, कई विदेशी पिस्टल बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab Crime: पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को दबोचा है. फंदे में आए बदमाशों के पास से पुलिस ने कई विदेशी पिस्टल के साथ ही दर्जनों कारतूस और कार बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.

एसएचओ गुदर्शन सिंह ने बताया

थाना थर्मल के एसएचओ गुदर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ट्रांसपोर्ट नगर के समीप चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर वाली वरना कार को रोका गया. कार की चेकिंग की गई तो उसमें सवार कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह से चार विदेशी पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. आरोपियों से मिली कार के बारे में जांच की जा रही है.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना थर्मल में अलग-अलग धारा के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गैंगवार की वारदात को देना था अंजाम

सूत्रों की माने तो, पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में माना है कि उन्हें एक गैंगवार की वारदात को अंजाम देना था और उनके निशाने पर बठिंडा का एक गैंगस्टर था. हालांकि, इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है.

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This