Punjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, तीन असलहा और कारतूस बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नवांशहर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से कई असलहा, कारतूस, बाइक और कैश बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

इस संबंध में एसएसपी डॉ. महिताब सिंह व सिटी इंचार्ज महिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव स्लोह के पास चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए. पास आने पर पुलिस ने उन्हें रोका. तलाशी लेने पर दोनों के पास से तीन अवैध हथियार मिले.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बिश्नोई गैंग के कहने पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों हथियारों से लेस थे और वह ऊपर से मैसेज के इंतजार में थे. आरोपियों के पास से 32 बोर, 9 एमएम की पिस्टल और एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और कैश भी बरामद हुआ है.

आरोपियों की पहचान स्लोह निवासी ओम बहादुर और विकास नगर निवासी सिमरोन सिंह उर्फ गिआनी के रूप में हुई है. एक आरोपी जेल जा चुका है और वहीं पर उसकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टारों से मुलाकात हुई थी. इसके बाद उसने भी लॉरेंस गैंग को ज्वाइन किया था. दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This

Exit mobile version