बाराबंकीः बुधवार की दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया गया है कि तेज रफ्तार कार ने खड़े कार में टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद वैगन और ब्रेजा कार आग का गोला बन गई. इस हादसे में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल है. सूचना मिलते पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.
खड़े वैगन आर कार में ब्रीजा ने मारी टक्कर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आज दोपहर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे वैगन आर कार खड़ी थी. कुछ लोग कार के बाहर खड़े थे और कुछ लोग कार के अंदर थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा कार वैगन आर कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वैगन आर करीब दो सौ मीटर दूर जाकर रुकी और उसमें आग लग गई.

वैगन आर में सवार पांच लोगों की जलकर मौत
बताया जा रहा है कि वैगन आर कार में सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि ब्रेजा कार में सवार चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने आग को बुझाया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
घायलों को लखनऊ रेफर किया गया
यह दुर्घटना सुबेहा थाना के रतौली ढीह पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर प्वाइंट 51.6 पर हुई. इस हादसे में मऊ जिले के घोसी क्षेत्र स्थित खानपुर निवासी तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है. दोनों वाहनों में नौ लोग सवार थे. सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक कार का नंबर गाजियाबाद का और दूसरी का दिल्ली का है. वैगन आर कार में पति-पत्नी और उनके चार बच्चे सवार थे. वे पानी पीने के लिए कार रोक कर निकले थे, तभी ब्रेजा उनकी कार से टकरा गई.
मृतकों की पहचान गुलिशता (49 वर्ष) पत्नी जावेद अशरफ निवासी घोसी, उनकी पुत्रियां समरीन (22), इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और पुत्र जियान के रूप में हुई है. खानपुर घोसी निवासी जीशान पुत्र गफ्फार हादसे में घायल हुए हैं.