रायबरेली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक तरफ जहां देश में जोश और उमंग के बीच फिजां में देशभक्ति गीत गूंज रहे हैं, वहीं यूपी का रायबरेली आज दोपहर गोलियों से आवाज से गूंज उठा. यहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बीच गोलियां चली. इस गोलीबारी में 11 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल लाया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
जमीनी विवाद में चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, रायबरेली के हरचंदपुर के रघुवीरगंज बाजार में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान मारपीट के बीच गोलियां चली. इसमें 11 लोग गोली लगने से घायल हो गए. तत्काल सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने की लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
गोलीबारी में राहगीर भी हुए घायल
चार घायलों कंडोरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार, बाजार निवासी आशुतोष, सुरेश पाल एवं सरफराज को सीएचसी ले जाया गया, जहां से इजहार एवं आशुतोष को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं कस्बे के मयंक, धीरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, अशोक सिंह, कंडोरा के आनंद लोधी, सोनू, अडोबर के राजेंद्र कुमार को सीधा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस गोलीबारी में राहगीर भी घायल हुए हैं.
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच—ड़ताल की. सूचना पर एएसपी संजीव कुमार सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के घटना के संबंध में जानकारी ली. एएसपी का कहना है मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.