Rajasthan Accident: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां बाइक से टक्कर से बाद एक बस आग का गोला बन गई. बस में सवार यात्री तो बच गए, लेकिन बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर उपखंड के रणोदर सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद बस में आग लग गई.
बस में आग लगते ही मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक से टक्कर के बाद कुछ ही मिनटों में बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और शोर-शराबा के बीच यात्रियों को बस से बाहर निकाला. देखते ही देखते बस पूरी तरह से आग का गोला बन गई और आग की ऊंची लपटे उठने लगी.
बाल-बाल बचे बस यात्री, बाइक सवार तीन की हुई मौत
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के साथ ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस काफी हद तक जल चुकी थी. इस हादसे में बस में सवार करीब 50 लोग तो बाल-बाल बच गए. लेकिन बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजवाया दिया. मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. बाइक और बस को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.