राजस्थानः बाड़मेर में हादसा, ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Accident: बीते दिनों राजस्थान के जैसलमेर के बाड़मेर में बस आग्निकांड की घटना के बाद अब आज बाड़मेर में फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां आज भोर में बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद लगी आग में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग जिंदा जल गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया है.

स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे पांच दोस्त

मिली जानकारी के मुताबिक, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे. यहां रात में होटल में खाना खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान आज भोर में बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियों गाड़ी की ट्रेलर से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कॉर्पियों में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए, जिससे लोग अंदर फंस गए.

ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डाल एक को बचाया

ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियों के चालक को बाहर खींचकर निकाल लिया, जबकि चार लोग अंदर ही फंस गए, जिससे उनकी जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर के लिए रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचे. चारों युवक इस कदर जले हैं कि शव की पहचान करना मुश्किल है. डीएनए जांच के बाद ही पहचान हो पाएगी. इस हादसे का शिकार हुए लोग गुड़ामालानी के डाभड़ के रहने वाले थे.

More Articles Like This

Exit mobile version