Rajasthan News: रेलवे ट्रैक पर मिला दो सिक्योरिटी गार्डों का शव

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan News: राजस्थान के पोकरण में रविवार की सुबह दो सिक्योरिटी गार्डों का शव रेलवे लाइन पर मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी की जद में आने से दोनों की मौत हुई है.

रानीखेत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने दी सूचना
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह रानीखेत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने वॉकी टॉकी के जरिए गार्ड को सूचना दी थी कि सेल्वी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शव पड़े हुए हैं. गार्ड से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पोकरण पुलिस ASI ने बताया
पोकरण पुलिस ASI बस्ताराम ने बताया कि पोकरण के रहने वाले महेंद्र जटिया और प्रद्युम्न एलएंडटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. ऐसा माना जा रहा है कि रानीखेत एक्सप्रेस से पहले पोकरण रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए निकली मालगाड़ी से यह हादसा हुआ होगा. दोनों शवों को पोकरण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. शव पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे.

Latest News

Sheikh Hasina और उनके सहयोगी को कारण बताओ नोटिस, अवमानना के मामले में न्यायाधिकरण ने की कार्रवाई

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को पूर्व पीेएम शेख हसीना और अवामी लीग की प्रतिबंधित छात्र शाखा...

More Articles Like This

Exit mobile version