Red Fort Blast: धमाके से पहले कहां-कहां से गुजरी थी “मौतरूपी” कार? सामने आई एंट्री और लोकेशन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Fort Blast: सोमवार की देर शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर एक के पास धमाका हुआ. धमका इतना शक्तिशाली था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में जहां 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, यह धमाका एक कार में रखे गए विस्फोटक में हुआ. फिलहाल, पुलिस की टीम जांच-पड़ताल करते हुए कार में सवार लोगों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. इस बीच जिस कार में धमाका हुआ, उसकी लोकेशन भी सामने आ गई है कि वह किन-किन जगहों से गुजरी थी.

दिल्ली में कहां-कहां गई कार?

दरअसल, जिस कार में धमाका हुआ, वह हुंडई की i20 कार है. 10 नवंबर को कार की एंट्री और लोकेशन से जुड़ी सूचना सामने आई है. धमाके के दिन कार की मूवमेंट की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार थी-

सुबह- 08:04 बजे कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई.

सुबह- 08:20 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर नजर आई.

दोपहर- 3:19 बजे कार लाल किला के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई.

शाम- करीब 6:00 बजे कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकलती हुई देखी गई.

इसके अलावा कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास भी देखा गया.

पुलवामा से भी सामने आया कनेक्शन

मालूम हो कि इस कार में धमाके का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से भी कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के पास आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ. यह भी पता चला है कि इस कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी. कार का नंबर HR 26 7624 था. पता चला है कि यह I-20 कार सलमान नाम के शख्स की थी. पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया है.

पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया

पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी. जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी. फिर जांच में इस कार का पुलवामा कनेक्शन भी सामने आया है. पता चला कि इस गाड़ी की कई बार खरीद-बिक्री हुई. इस कड़ी में यह गाड़ी पुलवामा के तारिक को बेची गई थी.

More Articles Like This

Exit mobile version