Pilibhit Accident: यूपी के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना हादसा थाना न्यूरिया क्षेत्र के नए बाईपास पर मंगलवार की देर रात हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
बाइक से कही जा रहे थे तीनों युवक
जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार हकर तीन युवक कही जा रहा थ. इसी न्यूरिया क्षेत्र के नए बाइपास पर देर रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिठौरा खुर्द निवासी अरविन्द पुत्र चेतराम, बरेली जिले के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगनेरा निवासी राजकुमार पुत्र मूलचंद और थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कस्बा निवासी पवन पुत्र की नंदलाल के रूप में हुई. थाना प्रभारी न्यूरिया ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन के चालक की तलाश की जा रही है.