कांग्रेस नेताओं ने वीर भूमि पर दी Rajiv Gandhi को श्रद्धांजलि, कहा- वो आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने बुधवार को राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में स्थित वीर भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

वीर भूमि पर दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि पर स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज हम राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को आईटी क्रांति की ओर अग्रसर किया, युवाओं को सशक्त बनाया और सामाजिक न्याय तथा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज की स्थापना की. देश के लिए खुद को समर्पित करने वाले और अपने जीवन का बलिदान देने वाले राजीव की दूरदृष्टि आज भी हमारे मार्ग का मार्गदर्शन करती है.”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कही ये बात

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi Death Anniversary) पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “इस परिवार ने हमें देश के लिए खून बहाने की जो प्रेरणा दी है, वह अमूल्य है. ऐसा लगता है कि देश का दुर्भाग्य है कि इतनी कम उम्र में राजीव गांधी को खो दिया. अगर वह आज हमारे बीच होते तो इस देश का इतिहास बहुत अलग और बेहतर होता.”

इमरान प्रतापगढ़ी ने राजीव गांधी के योगदान को किया याद

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कहा, “हर बार जब हम राजीव गांधी की यादों को सम्मान देने के लिए यहां आते हैं, तो हमें गांधी परिवार द्वारा इस देश के लिए दिए गए अपार बलिदानों की याद आती है, चाहे वह इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी. आज जब राहुल गांधी अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे थे तो मैं उनकी भावनाओं को महसूस कर पा रहा था. जिस पिता ने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है, उनका बेटा इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. मैं आज राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुआ करता हूं कि आने वाले वक्त में देश राजीव गांधी के विजन के साथ आगे बढ़े. मुझे उम्मीद है कि इस विजन को राहुल गांधी ही आगे लेकर बढ़ा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Latest News

दान करने में आगे निकला अंबानी परिवार, टाइम मैगजीन की Philanthropy 2025 लिस्ट में मुकेश और नीता अंबानी ने बनाई जगह

TIME100 Philanthropy 2025: टाइम मैगजीन ने पहली बार TIME100 Philanthropy 2025 की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के...

More Articles Like This