मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस वक्त की बड़ी और खबर सामने आ रही है. यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में पुतिन के हेलीकॉप्टर पर उस समय ड्रोन हमला कर दिया, जब वह आधी रात इस क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे. हालांकि, रूसी सेना ने हाई अलर्ट पर रहते हुए यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया और राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए.
पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी हमले की कोशिश की इस खबर ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी मीडिया द्वारा यह बड़ा दावा सामने आया है. रूसी अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन से उस समय हमला करने की कोशिश की गई, जब वह कुर्स्क क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे थे. इस कथित हमले को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते नाकाम कर दिया.
पुतिन के हवाई मार्ग को बनाया गया निशाना
रूसी वायु रक्षा प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए उस मार्ग को निशाना बनाया, जिस पर पुतिन का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था. यह एक सुनियोजित हमले का प्रयास था, जिसे हमने नाकाम कर दिया.”
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी ताकत के साथ प्रतिक्रिया दी और ड्रोन को पुतिन के उड़ान मार्ग पर पहुंचने से पहले ही नेस्तनाबूद कर दिया. इस घटना में न तो किसी को चोट पहुंची और न ही राष्ट्रपति के काफिले को कोई नुकसान हुआ.
सुरक्षा एजेंसियां कर रही घटना की जांच
अब इस घटना की रूसी सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण जांच कर रही हैं कि यूक्रेनी ड्रोन कुर्स्क जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर सका और यह हमला क्या पुतिन को निशाना बनाने का प्रयास था या सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक रणनीति थी. हालांकि, इस दावे पर अब तक यूक्रेन की सरकार या सेना की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.