UP: दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप, संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती समेत तीन बच्चों की मौत

Shravasti: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पूरा परिवार मृत अवस्था में मिला. मामला इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर का बताया जा रहा है. दंपती के साथ तीन बच्चों का शव देख परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.

सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला

थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय, CO भारत पासवान मौके पर जांच में जुटे हैं. फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर के मजरा लियाकतपुरवा में पांच शव मिलने के बाद से हड़कंप है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. मृतक युवक सिरोज अली की मां ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें चिंता होने लगी. कई बार उन्होंने दरवाजा पीटा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे

कुछ देर इंतजार करने के बाद छोटी बहु व बेटी राबिया को बुलाकर देखने को कहा. बेटी राबिया ने जब खिड़की से देखा तो पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे. मां ने बताया कि उनका बेटा सिरोज अली, उनकी पत्नी शहनाज के बीच पहले झगड़ा होता था लेकिन अब झगड़ा नहीं होता था. मृतकों में एक डेढ़ साल के बेटे सहित दो बेटियां शामिल हैं.

हर संभावित एंगल से की जा रही है जांच

अधिकारियों का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है और हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है. गाँव में इस दुखद घटना से शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस ने घर को सील कर दिया है और हर पहलू पर जांच जारी है. फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Results: शुरुआती रुझानों में NDA ने बढ़त बनाई, मोकामा से अनंत सिंह आगे, मंगल पांडेय पीछे

Latest News

Bihar Election Result: अप्रत्याशित जीत की ओर JDU-BJP का गठबंधन, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने फिर से...

More Articles Like This

Exit mobile version