Guna Accident: मध्य प्रदेश से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना गुना में गुरुवार की भोर में हुई. तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
गुना-आरोन मार्ग पर बजरंगगढ़ गांव के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सात दोस्त एक कार में सवार होकर आरोन से गुना की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब चार बजे गुना-आरोन मार्ग पर बजरंगगढ़ गांव के पास ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
शादी में शामिल होने जा रहे थे दोस्त, तीन की मौके पर हुई मौत
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल में भर्ती कराया, इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक शादी में शामिल होने के लिए आरोन से गुना आ रहे थे, जब उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर से कार को काटना पड़ा. उन्होंने बताया कि चार घायलों में से दो की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.