Stefanie Pieper Murder: ऑस्ट्रियन इंफ्लूएंसर की हत्या, सूटकेस में मिली लाश, पूर्व प्रेमी ने कबूल किया जुर्म

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stefanie Pieper Murder: ऑस्ट्रिया से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां एक जानी मानी हस्ती पिछले कई दिनों से लापता थी. परिवार वालों की शिकायत पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो उसकी लाश स्लोवेनिया के जंगलों में सूटकेस के अंदर मिली.

मृतका की पहचान ऑस्ट्रिया की मशहूर इंफ्लूएंसर स्टेफनी पीपर (Stefanie Pieper Death) के रूप में हुई. 31 वर्षीय स्टेफनी की मौत से उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है. इस हत्याकांड को स्टेफनी के पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया.

Hero Image

23 नवंबर से लापता थी स्टेफनी

पुलिस के मुताबिक, 23 नवंबर को एक पार्टी से घर लौटने के बाद स्टेफनी अचानक गायब हो गईं थीं. 23 नवंबर की रात स्टेफनी ने अपनी एक दोस्त को मैसेज करते हुए बताया था कि वो सुरक्षित घर पहुंच चुकी हैं. इसके कुछ देर बाद ही स्टेफनी ने दूसरा मैसेज किया कि शायद उनके घर की सीढ़ियों में कोई छिपा है.

स्टेफनी के पड़ोसियों ने बताया

स्टेफनी के पड़ोसियों ने बताया कि देर रात उनके घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी. लोगों ने स्टेफनी के पूर्व प्रेमी को भी बिल्डिंग में देखा था. स्टेफनी के परिजन भी लाख कोशिशों के बाद उन तक नहीं पहुंच पा रहे थे.

पूर्व प्रेमी ने कबूल किया अपना गुनाह

पुलिस ने जब स्टेफनी के पूर्व प्रेमी की तलाश शुरू की तो उसे स्लोवानिया में एक जलती हुई कार के पास से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, कई बार ऑस्ट्रिया से स्लोवानिया जाने के कारण 24 नवंबर को उसकी कार में आग लग गई थी. यह कार ऑस्ट्रिया और स्लोवानिया की सीमा पर मौजूद एक कैसीनो की पार्किंग में खड़ी थी.

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू की, तो उसने अपना गुनाह कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि स्टीफेन की हत्या करने के बाद उनके शव को सूटकेस में भरकर स्लोवेन फॉरेस्ट में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के दो अन्य संबंधियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Latest News

आसमान में ही चेंज कर लेगी साइज और स्पीड, चीन ने लॉन्च की दुनिया को चौंकाने वाली खतरनाक मिसाइल

Hypersonic Missile : एक बार फिर डिफेंस की दुनिया में चीन ने सबको चौंका दिया है. बता दें कि...

More Articles Like This

Exit mobile version