ईरान-इजरायल में फिर बढ़ी तनातनी, मिसाइल हमले में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तेहरानः इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों के तनाव के बाद सीजफायर पर बात चल रही है. हालांकि, इसी बीच ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, इजरायली एअर स्ट्राइक में परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद रजा सेद्दिगी सबेर (Mohammad Reza Seddighi Saber) की मौत हो गई है.

मंगलवार को ईरान के एक स्टेट टेलीविजन ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इजरायली हमले में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई है. मोहम्मद रजा उत्तरी ईरान के अस्तानेह-ये अशरफियेह स्थित अपने माता-पिता के घर गए थे. इसी दौरान इजरायल ने आसमान से मिसाइलें बरसाईं और मोहम्मद रजा की मौत हो गई.

तेहरान में हमले में हुई थी बेटे की मौत

मालूम हो कि मोहम्मद रजा पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था. कुछ दिन पहले तेहरान पर हुए इजरायली हमले में मोहम्मद रजा के 17 साल के बेटे की जान चली गई थी. वहीं, अब मोहम्मद रजा भी इजरायली हमले का शिकार हो गए हैं.

13 जून से इजरायल और ईरान में जारी है तनाव

मालूम हो कि 13 जून की रात से ही इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. रविवार को अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी. इस हमले के बाद मिडिल-ईस्ट के हालात खराब होने लगे थे.

अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान ने किया हमला

बीती शाम ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे पर हमला कर सभी को हैरान कर दिया. ईरान ने इस मिशन को ऑपरेशन ‘हेराल्ड ऑफ विक्ट्री’ का नाम दिया है. इस ऑपरेशन के तहत कतर के अल-उदेद एअरबेस पर ईरान ने 6 मिसाइल वार किया.

ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने पहले “या अबा अब्दिल्लाह अल-हुसैन” का नारा लगाया और फिर अल-उदेद पर मिसाइलें दाग दीं. इस ऑपरेशन की कमान ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और खतम अल-अन्बिया केंद्रीय मुख्यालय (PBUH) ने संभाली थी.

Latest News

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के आठ डिब्बे

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास...

More Articles Like This

Exit mobile version