Switzerland Fire: स्विट्जरलैंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में जबरदस्त विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई.
वालेस कैंटन पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के दौरान क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नाम के बार में एक या एक से ज्यादा धमाके हुए, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई. यह आग रात करीब 1:30 बजे लगी. उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने बताया
पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी से बातचीत में बताया कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे. कई एंबुलेंस तैनात की गईं, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की.
#BREAKING: Explosion and fire reported at Le Constellation Bar in Swiss Ski-Resort town of Crans-Montana, Switzerland during New Year's Eve. Several people reportedly killed and critically injured. More details awaited. pic.twitter.com/QDzRrhVUJM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 1, 2026
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है. साथ ही मामले की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है.
फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. विस्फोट किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे.