उज्जैन: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में भीषण आग लग गई. मंदिर के शंख द्वार के ऊपर सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. लगभग एक किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और धुंआ दिखाई दे रहा था, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़ियां
जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि आग मंदिर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरी में लगी थी.
आग लगने की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करते हुए आग लगने का सटीक कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.