Ukraine: रूस ने यूक्रेन में पैसेंजर ट्रेन पर किया ड्रोन हमला, दर्जनों लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Attack On Passenger Train In Ukraine: शनिवार को रूसी सेना ने यूक्रेन में एक पैसेंजर ट्रेन पर हमला किया है. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन पर ड्रोन हमला हुआ, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, “सुमी क्षेत्र के शोस्तका में रेलवे स्टेशन पर एक क्रूर रूसी ड्रोन हमला हुआ.” उन्होंने एक क्षतिग्रस्त, जलती हुई यात्री बोगी और अन्य बोगियों की खिड़कियां उड़ती हुई दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि दर्जनों यात्री और रेलकर्मी घायल हो गए.

स्थानीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने कहा कि यह हमला शोस्तका से राजधानी कीव जा रही ट्रेन पर हुआ. उन्होंने बताया कि डॉक्टर और बचावकर्मी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं.

हमले में लगभग 30 लोग घायल

स्थानीय जिला प्रशासन की प्रमुख ओक्साना तरासिउक ने यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक को बताया कि इस हमले में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं. घटना के तत्काल बाद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जेलेंस्की ने लिखा, “रूसियों को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी कि वे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. यह आतंकवाद है, जिसे दुनिया को नजरअंदाज करने का कोई अधिकार नहीं है.” मास्को ने यूक्रेन के रेलवे बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं, पिछले दो महीनों में लगभग हर दिन इस पर हमला किया गया है.

एक्स पर जेलेंस्की ने निकाला गुस्सा

हमले का वीडियो शेयर करते हुए जेलेंस्की ने लिखा, “सूमी क्षेत्र के शोस्तका में रेलवे स्टेशन पर एक क्रूर रूसी ड्रोन हमला. सभी आपातकालीन सेवाएं पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और लोगों की मदद शुरू कर दी है. घायलों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. अब तक, हमें कम से कम 30 पीड़ितों के बारे में पता चला है. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि उक्रजालिज़्नित्सिया के कर्मचारी और यात्री, दोनों ही हमले वाली जगह पर मौजूद थे. रूस हर दिन लोगों की जान लेता है और केवल ताकत ही उन्हें रोक सकती है. हमने यूरोप और अमेरिका से दृढ़ बयान सुने हैं और अब समय आ गया है कि उन सभी को, उन सभी के साथ मिलकर, हकीकत में बदला जाए जो हत्या और आतंक को सामान्य मानने से इनकार करते हैं. अब दिखावटी बयानबाजी काफी नहीं है. सख्त कार्रवाई की जरूरत है.”

Latest News

PM Modi ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत माता के दो महान सपूतों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा...

More Articles Like This

Exit mobile version