UP: युद्ध के बीच ईरान से स्वदेश लौटे 19 जायरीन, एयरपोर्ट पर खुशी से छलकी परिजनों की आंखें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः ईरान-इस्राइल युद्ध के बीच मशहद में फंसे लखनऊ और हरदोई के 19 जायरीन सोमवार को सुरक्षित लौट आए हैं. चार दिन तक अनिश्चितता में फंसे इन जायरीनों की वापसी से उनके परिवार वालों की आंखों से खुशी से आंसू छलक पड़े. अपनों को देख उनकी खुशी ठिकाना नहीं रहा.

बताया गया है कि लब्बैक टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से यह समूह 27 मई को जियारत के लिए रवाना हुआ था. इराक और ईरान की यात्रा पूरी कर 18 जून को इनकी वापसी तय थी, लेकिन युद्ध की वजह से ये लोग कुम शहर में फंस गए थे.

बाद में भारतीय दूतावास की पहल पर इन्हें मशहद लाया गया, जहां से रविवार शाम 6 बजे फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजा गया. सोमवार की सुबह तक ये सभी जायरीन लखनऊ पहुंच गए.

समूह में शामिल थे ये लोग

लौटने वाले इस समूह में लखनऊ के 17 और हरदोई के दो जायरीन शामिल हैं. ग्रुप में अली कमाल, अनाबिया, बाकर, इरफान, कनीज, लाइका, मोहम्मद हुसैन, निघत, रोशन, शाहीन, सबा, सादात, नफीस, सीमा, सकीला, तहरीर फातिमा, जफर, रईस, और सानिया शामिल हैं.

एजेंट औरया जफर के मुताबिक, रवाना होने से पहले सभी ने अपने परिजनों से बातचीत भी की. परिवारजनों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर लौटने वालों का खुशी के बीच स्वागत किया.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version