UP: मंगलवार की सुबह आगरा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या और लूट कांड के आरोपी को मार गिराया है, जबकि उसके भाई को पकड़े जाने की सूचना है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस जांच में जुटी है.
मुठभेड़ में मारा गया लूट का आरोपी अमन
मिली जानकारी के मुताबिक, श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार दिन पहले लूट और बत्या की वारदात हुई थी. पुलिस लगातार अपराधी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस पर एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस तत्काल उसे अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सक ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश की पहचान लूट के मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई निवासी अमन के रूप में हुई.
बदमाशों ने ज्वेलर्स के शोरूम में की थी लूटपाट
मालूम हो कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे. शोरूम पर
भागते समय गोली मारकर की थी सराफा कारोबारी की हत्या
सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं. बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से कारोबारियों में गुस्सा था. पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.
वारदात के खुलासे में लगी थी टीमें
इस वारदात के खुलासे में लगी टीमों के हाथ पुख्ता सुराग लगे. पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीमें बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंच गईं. बदमाश वारदात के बाद यहां पहुंचे थे. एक फुटेज में बदमाशों के तीसरे साथी का चेहरा साफ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस को बदमाशों के नाम और पते भी पता चल गया, लेकिन बदमाश अपने घरों से भाग निकले है.
पुलिस ने उनके तीन साथियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की गई. वहीं मंगलवार की सुबह अमन नाम के बदमाश को पुलिस ने घेर लिया. घेराबंदी होते ही बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को ढेर हो गया.