Nirmala sitharaman: केंद्रिय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय इटली दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने वहां प्रवासी भारतीयों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं. सीतारमण ने बताया कि कई सरकारें अकुशल वितरण तंत्र के वजह से कारण दशकों तक जो हासिल नहीं कर सकीं, मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षो में हासिल कर लिया.
वित्तमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के इरादे अच्छे रहे होंगे, लेकिन कमजोर क्रियान्वयन के चलते उनके प्रयासों के परिणाम सामने नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रही हूं कि पिछली सरकारों में काम करने का इरादा नहीं था. उनका इरादा तो रहा ही होगा, लेकिन काम प्रभावी ढंग से नहीं हुआ और यही वजह है कि जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा था.
बिना भेदभाव के पूरे किए गए सभी काम
सीतारमण ने कहा कि कई सरकारें दशकों तक इसलिए सफल नहीं हो सकीं, क्योंकि उनकी कार्य-निष्पादन क्षमता कुशल नहीं थी. मगर बीते 10 साल में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के लिए हर वो काम किया गया, जो पहले किया जाना चाहिए था. इन वर्षो में बिजली, नल से जल, पक्के मकान, अच्छी सड़कें और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के पूरे देश में नागरिकों को उपलब्ध कराई गई हैं.
सीतारमण ने जापान के वित्तमंत्री से की मुलाकात
हालांकि इससे पहले केंद्रिय वित्तमंत्री सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक बैठक में जापान के वित्त मंत्री काट्सुनोबू काटो से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. साथ ही वित्तमंत्री ने दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों के महत्व को रेखांकित किया.
विकसित भारत के विजन को किया पेश
निर्मला सीतारमण ने एडीबी के गवर्नर्स बिजनेस सत्र में भारत की विकास गाथा और विकसित भारत 2047′ स्वतंत्रता की शताब्दी तक विकसित भारत के विजन को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही उन्होंने एडीबी के सक्रिय, साहसी और ग्राहक-केंद्रित बनने को लेकर भारत का समर्थन व्यक्त किया. वित्त मंत्री ने कहा कि ये गुण समृद्ध, समावेशी और टिकाऊ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं.
इसे भी पढें:-UNSC Meeting: भारत की जवाबी कार्रवाई की दहशत से यूएनएससी पहुंचा पाकिस्तान, बंद कमरे में की बैठक