Up Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का इनामी बदमाश डब्लू यादव

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Up Encounter: यूपी से एनकाउंटर की खबर सामने आई है. रविवार की देर रात यूपी एसटीएफ ने हापुड़ पुलिस और अन्य के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

अस्पताल में इलाज के दौरान बदमाश ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात थाना सिंभावली जिला हापुड़ क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार और हापुड़ पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में एक बदमाश सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में उपचारके दौरान घायल बदमाश की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से असलहा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया.

मृत बदमाश की पहचान डब्लू यादव निवासी थाना साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है. मृत बदमाश डब्लू बेगूसराय बिहार में हत्या के केस में वांछित चल रहा था और उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था. बेगूसराय जिले के अंतर्गत शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र का मुख्य फरार गैंगस्टर डब्लू यादव कुख्यात अपराधकर्मी था और बेगूसराय जिला में डब्लू यादव का रजिस्टर्ड गैंग ए 121 है.

मारे गए बदमाश डब्लू का आपराधिक इतिहास

बताया गया है कि दिनांक 24-05- 2025 को साहेबपुर कमाल थाना के अंतर्गत बेगूसराय जिला के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का डब्लू यादव ने अपने गैंग की मदद से अपहरण किया था और दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी थी. शव को छुपाने के लिए बालू के अंदर दियारा क्षेत्र में दबा दिया गया था. इस संबंध में थाना साहेबपुर कमाल में केस दर्ज हुआ है, जिसमें वह फरार चल रहा रहा था और उस पर 50,000 का इनाम भी घोषित था.

पूर्व में भी बेगूसराय जिला साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत डब्लू ने अपने विरुद्ध माननीय न्यायालय में गवाही देने के कारण महेंद्र यादव की भी 2017 में गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में केस दर्ज है. डब्लू के विरुद्ध हत्या के 2 , लूट 2, डकैती 1 हत्या का प्रयास 06, रंगदारी- 2, सहित कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मारे गए बदमाश के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Latest News

गणतंत्र दिवस 2026 पर सम्मानित अर्हान बगाती, सामाजिक सुधार से लेकर वैश्विक मंचों तक सक्रिय भूमिका

Arhan Bagati: कश्मीरी पंडित समुदाय से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अर्हान बगाती को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर जम्मू-कश्मीर...

More Articles Like This

Exit mobile version