मथुराः यूपी के मथुरा में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक पुजारी की निर्मम हत्या की घटना हुई है. बरसाना के करहला गांव रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी रामदास उर्फ बिहारी की धारदार हथियार से वार कर सोमवार की रात हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह खेत में बने आश्रम और मंदिर के पास उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वह करीब 25 वर्ष से मंदिर में रहकर पूजा करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
25 वर्ष पहले बरसाना आए थे पुजारी बिहारी
जानकारी के अनुसार, करहला रोड पर राधारमण दास उर्फ राजू कटारा का खेत है. राजू कटारा ने अपने खेत पर ही आश्रम और हनुमान जी का मंदिर बना रखा है. 25 वर्ष पहले बिहार के छपरा से आए रामदास उर्फ बिहारी बरसाना पहुंचे. वह राधारमण के शिष्य बन गए. तभी से उन्हें मंदिर में पूजा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह आश्रम में ही रहते थे.
सिर पर धारदार हथियार से किया गया है वार
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सेवानिवृ्त फौजी प्रताप सिंह से उनका विवाद हुआ था. आश्रम पर रहने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसे लेकर रामदास ने थाने पर तहरीर भी दी थी. मंगलवार की सुबह मंदिर से कुछ दूरी पर खेत में ही रामदास का शव मिला. उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुजारी के गुरु राधारमण दास भी मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि उनका पांच वर्ष पूर्व दिल्ली में फौजी प्रताप सिंह से परिचय हुआ था. अलीगढ़ के जट्टारी निवासी फौजी अक्सर पर्वों पर राधारमण के घर आता था. पिछले वर्ष वह 15 दिन आश्रम में रुका था. राधारमण का कहना है कि फौजी आश्रम पर कब्जा करना चाहता था. फिलहांल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच में जुटी है.