UP: प्रदेश में आंधी-बारिश से जन-जीवन प्रभावित, 19 लोगों की मौत, CM योगी ने जारी किए दिशा-निर्देश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. बुधवार की देर रात लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और चमक-गरज के साथ कही धीमी तो कही तेज बारिश हुई. प्रदेश के अलग-अलग जिलो में कही आकाशीय बिजली गिरने, आंधी में पेड़, दीवार और टीनशेड गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखे: CM योगी

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.

सीएम योगी ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल-जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

बिगड़े मौसम के बीच प्रदेश में 19 लोगों की मौत 
पूरे प्रदेश में बुधवार को बिगड़े मौसम ने कई लोगों की जान ले ली. कई लोग आकाशीय बिजली गिरने, आंधी में पेड़ गिरने, दीवार गिरने या टिन शेड की वजह से घायल हो गए. पश्चिम यूपी में सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली से सटे जिलों में रहा. आंधी-बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं आम की फसल को नुकसान होने का अनुमान है. प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कुल 19 लोगों की मौत की खबर है.

आज यहां बिजली गिरने का अलर्ट

लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाकों में.

Latest News

पाकिस्तान को बेनकाब करने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल, शेख नाहयान से की मुलाकात

All Party Delegation: आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए भारत द्वारा गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमडंलों में से एक प्रतिनिधिमंडल...

More Articles Like This

Exit mobile version