UP: सर्पदंश से मां और दो बच्चों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी के हापुड़ से दुखद खबर आ रही है. यहां एक गरीब परिवार का जमीन पर सोना काल बन गया. किसी जहरीले सर्प ने मां और उसके बच्चों को डंस लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई. यह घटना हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना इलाके में हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव सदरपुर निवासी रिंकू सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. बताया गया है कि रिंकू सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पत्नी पूनम (30 वर्ष), बेटी साक्षी (12) और बेटे कनिष्क (9 वर्ष) रविवार की रात घर में जमीन पर बिस्तर लगा कर सो रहे थे. देर रात घर में किसी जहरीले सर्प ने कनिष्क के हाथ, साक्षी की पिंडली और पूनम के हाथ की अंगुली में डंस लिया.

रिंकू दूसरे कमरे में सो रहा था, देर रात करीब तीन बजे उसकी आंख खुली. वह बाहर आया तो पत्नी और बच्चों के मुंह से झाग निकला देख सन्न रह गया. तत्काल वह पड़ोसियों की मदद से तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

झांड-फूंक भी नहीं आई काम
डॉक्टर द्वारा बच्चों को मृत घोषित करने के बाद भी परिवार के लोग बच्चों को बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र में झांड-फूंक करने वालों के पास भी ले गए, लेकिन वहां भी कोई फायदा नहीं हो सका. वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

इस दौरान पूनम का उपचार स्थानीय अस्पताल में चलता रहा. चिकित्सकों ने से बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोपहर को पूनम ने भी दम तोड़ दिया.

शोक में नहीं जले मोहल्ले के घरों में चूल्हे
सर्प दंश से महिला और दो बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजन बिलख रहे हैं. लोगों द्वारा लाख सांत्वना देने के बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है. इस घटना से ग्रामीण भी शोक में डूबे हुए हैं. शोक में सोमवार को मोहल्ले के घरों में चूल्हे नहीं जले.

सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम और अन्य अधिकारी
सूचना मिलते ही एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मृतकों के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी है. उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

एसडीएम साक्षी शर्मा कहा कि सर्प दंश से एक ही परिवार में तीन लोगों की असमय मौत बेहद दुखद मामला है. घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है. मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version