UP: बढ़ सकती हैं सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें, कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर की तारीख

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है. राष्ट्रद्रोह वाद के केस में सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बृहस्पतिवार को भी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर नहीं हुई. उनकी तरफ से कोई वकील भी हाजिर नहीं हुआ. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय कर दी.

मालूम हो कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था. स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कोर्ट में धारा 200 सीआरपीसी के तहत अधिवक्ता के बयान दर्ज हुए थे.

अधिवक्ता ने वाद पत्र में लिखा है कि वह देश के किसानों के प्रति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा भाव एवं सम्मान रखते हैं. 26 अगस्त 2024 को भाजपा सांसद कंगना रनौत ने टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी की. इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था.

कोर्ट ने 13 नवंबर को कंगना के दिल्ली एवं कुल्लू मनाली के पते पर दो नोटिस भेजकर 28 नवंबर को हाजिर होने के लिए आदेश दिए थे. नोटिस रिसीव होने के बाद भी कंगना 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर नहीं हुई. तब कोर्ट ने फिर से दो नोटिस देकर 7 दिसंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी और फिर बाद में आज की तारीख दी थी.

Latest News

PM Modi पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे WHO ग्लोबल समिट समारोह को करेंगे संबोधित, कई आयुष पहलों की होगी शुरुआत

WHO Global Summit: नई दिल्ली के भारत मंडपम में पारंपरिक चिकित्सा पर तीन दिवसीय डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट का अयोजन...

More Articles Like This

Exit mobile version