UP: पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़, 20 यात्री घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: रविवार की सुबह बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई. इस दौरान घबराहट के बीच ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग लगने की अफवाह पर चालक ने ट्रेन को रोका
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी. गाड़ी के रुकते ही शोर-शराबा के बीच यात्रियों नीचे कूदने लगे.

बोलियों की जांच में सबकुछ ठीक मिला
इस हादसे में कई लोगों को चोटे आई है. कई बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला. सुबह 10:10 पर ट्रेन को शाहजहांपुर की रेल लाइन नंबर एक पर रोका गया. रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए. पांच एंबुलेंस को बुलाया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस बीच 30 मिनट के बाद ट्रेन आगे की लिए रवाना हुई.

Latest News

IBPS PO Prelims 2025 Result: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

IBPS PO Prelims 2025 Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी...

More Articles Like This

Exit mobile version