US Crime: अमेरिका से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां उत्तरी कैरोलिना में एक शूटर ने नाव से एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हुए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की घटना शनिवार (स्थानीय समय) रात लगभग 9:30 बजे अमेरिकन फिश कंपनी में हुई. यह स्थान विलमिंगटन से लगभग 20 मील दक्षिण में साउथपोर्ट यॉट बेसिन क्षेत्र में 150 यॉट बेसिन ड्राइव पर स्थित एक लोकप्रिय पब और रेस्टोरेंट है.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कम से कम सात लोगों को गोली लगी, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में घायल अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अधिकारियों इस घटना को लेकर अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.