US Military Action: वेनेजुएला के जहाज पर विमान से उतरी ट्रंप की सेना, लिया कब्जे में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Military Action: वेनेजुएला के तट से दूर एक तेल टैंकर (जहाज) को अमेरिका ने कब्जे में लिया है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी सैनिक अपने विमान से जहाज के डेक पर उतरते हैं और शिप के कंट्रोल एरिया में जाकर उसे अपने कब्जे में कर लेते हैं.

इस कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों की तारीफ की है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने अभी-अभी वेनेजुएला के तट से एक टैंकर जब्त किया है. यह टैंकर अब तक का जब्त किया गया सबसे बड़ा टैंकर है.

हालांकि, ट्रंप ने इस बात से साफ इनकार किया कि टैंकर का मालिक कौन है, लेकिन जब उनसे जहाज के तेल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ठीक है, मुझे लगता है कि यह हमारे पास ही है.

टैंकर पर जब्ती वारंट जारी

ट्रंप के बयान के कुछ घंटों के बाद अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने X पर एक पोस्ट में एक वीडियो साझा किया और कहा कि सरकार ने वेनेजुएला और ईरान से आ रहे एक टैंकर पर जब्ती वारंट को लागू किया.

उन्होंने कहा कि आज फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन और यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड ने रक्षा विभाग के सहयोग से वेनेजुएला और ईरान से बैन तेल ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक कच्चे तेल के टैंकर को जब्त करने का वारंट जारी किया.

Latest News

बांग्लादेश में चुनावी तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, अंतरिम सरकार के दो सलाहकारों ने दिया इस्तीफा

Bangladesh Elections: बांग्लादेश में अगले कुछ ही महिनों में चुनाव होने वाला है, जिसके तारीखों का ऐलान आज यानी...

More Articles Like This

Exit mobile version