स्मृति ईरानी ने जमकर की फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोलीं, ये कोई साधारण फिल्म नहीं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhurandhar: आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इसकी तारीफ कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी का नाम भी जुड़ गया है.

Smriti Irani ने की Dhurandhar की तारीफ

दरअसल, अभिनेत्री ने बुधवार को फिल्म की तारीफ की. अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कलाकारों की आदित्य धर की तस्वीरें शेयर कीं. स्मृति ईरानी ने लिखा कि अगर आपने कभी किसी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में दर्द देखा हो, उसे श्मशान घाट तक जाते देखा हो, जम्मू के जगती कैंप का दर्द महसूस किया हो, संसद हमले या 26/11 मुंबई हमले के गवाहों से बात की हो, तो इस फिल्म की किसी भी बात से गुस्सा होने की जरूरत नहीं है. आखिर ये सिर्फ एक फिल्म है.

ये कोई साधारण फिल्म नहीं है

उन्होंने लिखा, “‘धुरंधर’ कोई साधारण फिल्म नहीं है, बल्कि उन जिंदगियों की गूंज है, जो जी गई और खो गई. अगर सिनेमा आपको इतना एहसास करा दे, तो उसे गुस्से की नहीं, सम्मान की जरूरत है.” स्मृति ने आदित्य धर के निर्देशन और रिसर्च की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आदित्य एक शानदार कहानीकार हैं और रिसर्च में तो उनसे भी आगे की चीज है.

कलाकारों की सरहाना की

उन्होंने लिखा, “एक मां-बाप के मृत बेटे का चेहरा देखकर, जो दर्द अक्षय खन्ना के चेहरे पर दिखा, वह अभिनय का जबरदस्त उदाहरण है और रणवीर की आंखें बिना बोले सब कुछ कह देती हैं; यह उन लोगों के लिए एक सीख है जो अपने काम में निरंतरता और पहचान बनाना चाहते हैं. इसी के साथ ही अर्जुन रामपाल का इतना डरावना और प्रभावशाली दिखना भी एक बड़ी बात है और संगीग का क्या कहना.” स्मृति ने कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा की भी तारीफ की और कहा कि जब आदित्य धर जैसा जुनूनी निर्देशक और मुकेश छाबड़ा जैसी नजर मिलती है, तो परदे पर धमाका होना तय है.

शहीदों को किया सलाम

आर. माधवन के अजीत डोभाल वाले किरदार पर उन्होंने लिखा, “जिन्होंने असल में अजीत डोभाल को करीब से देखा है, उन्हें शुरू में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सच ये है कि इस रोल के लिए माधवन से बेहतर कोई नहीं कर सकता था. बाहर से शांत, अंदर तूफान, बिल्कुल वैसा ही.” स्मृति ने आखिरी में सभी ज्ञात-अज्ञात सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को सलाम किया. उन्होंने लिखा, “उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद, जो आज भी हर भारतीय को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे.”

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेकलिया में ‘तन्वी: द ग्रेट’ फिल्म को मिला बेस्ट स्क्रीनप्ले फिल्म का अवॉर्ड, खुशी से झूम उठे अनुपम खेर

Latest News

बांग्लादेश में चुनावी तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, अंतरिम सरकार के दो सलाहकारों ने दिया इस्तीफा

Bangladesh Elections: बांग्लादेश में अगले कुछ ही महिनों में चुनाव होने वाला है, जिसके तारीखों का ऐलान आज यानी...

More Articles Like This

Exit mobile version