Uttarakhand: पिथौरागढ़ में हादसा, गहरी खाईं में गिरी बोलेरो, 8 की मौत, 2 घायल

बागेश्वरः उत्तराखंड से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पिथौरागढ़ में यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाईं में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत सूचना है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाईं में गिर गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो से होकरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर सड़क बेहद खराब हालत में है.

Latest News

वेसाक पर्व पर वियतनाम पहुंचीं भगवान बुद्ध के अवशेष, 30 लाख श्रद्धालु कर सकते हैं दर्शन करने की

UN Vesak Day: संयुक्त राष्ट्र के वेसाक दिवस 2025 के मौके पर शुक्रवार को भारत के सारनाथ से भगवान बुद्ध...

More Articles Like This

Exit mobile version