Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्तूबर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया गया है. श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से ये अपील
मालूम हो कि हाल के दिनों में कटड़ा से भवन तक जाने वाले रास्तों पर कई जगह चट्टानें खिसकने और पानी भरने जैसी घटनाएं सामने आई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए 5 से 7 अक्तूबर तक यात्रा रोकने का निर्णय लिया गया है. श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवधि में यात्रा की योजना न बनाएं और मौसम सामान्य होने के बाद ही मां के दर्शन के लिए आएं.
साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा स्थगित रहने के दौरान सफाई, मरम्मत और सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाएगा, ताकि मौसम सामान्य होते ही यात्रा को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जा सके.
यात्रियों को दी जा रही स्थगन की सूचना
कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बोर्ड की ओर से लगातार यात्रियों को स्थगन की सूचना दी जा रही है. प्रशासन ने भी सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन दल को सतर्क कर दिया है, ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके. कुल मिलाकर, श्राइन बोर्ड का यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है और मौसम सामान्य होने पर यात्रा को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा.