West Bengal: एक बार फिर ED ने बंगाल के कानून मंत्री को किया तलब

West Bengal: पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को एक बार फिर कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में तलाब किया है. उन्हें 27 जून को दिल्ली तलब किया गया है. मलय घटक के साथ ही कोयला तस्करी मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक लाला उर्फ अनूप मांझी को भी ईडी ने तलब किया है. उसे 28 जून को हाजिर होने का कहा गया है.

मालूम हो कि इससे पहले ईडी ने पिछले सोमवार को कोयला तस्करी मामले में मलय घटक को दिल्ली तलब किया था, लेकिन वे नहीं गए. उन्होंने वकील के जरिए पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के नाते हाजिर होने में असमर्थतता जताई थी, क्योंकि वे आगामी पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न जिलों में प्रचार में व्यस्त हैं. कोयला तस्करी मामले में ईडी मलय को कई बार तलब कर चुकी है, लेकिन वे नहीं गए.

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अगर वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो ईडी सख्त रुख अख्तियार कर सकती है. इससे पहले हाईकोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए थे कि 15 दिनों के अंदर मलय घटक को तलब करें. उसके बाद ईडी ने मलय घटक को 21 जून को तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे. एक बार फिर अब ईडी ने उनको तलब किया है.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version