इस्लामाबाद: पाकिस्तान के निजाम द्वारा कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाने की खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री मोहम्मद सोहैल अफरीदी ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उस आदेश की सत्यापित प्रति मांगी है, जिसके तहत उन्हें जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान से मुलाकात की अनुमति दी गई थी. दाखिल याचिका में अफरीदी ने कहा कि अदालत के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान से नहीं मिलने दिया गया.
पीटीआई नेताओं ने जेल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के महासचिव सलमान अकरम रजा की ओर से तैयार की गई सूची के मुताबिक, मुलाकातें तय की जानी थीं, लेकिन जेल प्रशासन ने अफरीदी सहित अन्य पीटीआई नेताओं को खान से मिलने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद उन्होंने अदियाला जेल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और बिना मुलाकात किए वापस लौट गए.
सीएम सोहैल अफरीदी ने बताया
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहैल अफरीदी ने बताया कि अदालत के आदेश की सत्यापित प्रति के लिए पहले ही औपचारिक आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक वह दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल करने के लिए सत्यापित प्रति आवश्यक है.
दो वर्षों से जेल में बंद हैं इमरान खान
सोहैल अफरीदी ने कहा, “कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आदेश की सत्यापित प्रति तत्काल चाहिए, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद अब तक यह नहीं मिली है.” पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रांतीय सरकार कानून के शासन को बनाए रखने और न्यायिक आदेशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मालूम हो कि 73 वर्षीय इमरान खान पिछले दो वर्षों से विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं.