Happy Diwali 2023 Wishes: इन शुभ संदेशों के साथ अपनों को दें दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, भेजें ये बधाई संदेश

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Diwali 2023 Wishes: दीपोत्सव का महापर्व दीपावली इस बार आज यानी 12 नवंबर, रविवार के दिन पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दीवाली के इस पर्व को और खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमली मेंबर्स को खास अंदाज में हैप्पी दीपावली बोल सकते हैं.

इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को दें दीवाली की शुभकामनाएं (Happy Diwali 2023 Wishes)

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दीवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें, शुभ दीपावली।।

श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें, शुभ दीपावली।।

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दीवाली की बधाइयां!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

दीवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
Happy Diwali 2023

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दीवाली आपके पास खुशियों हजार हो।।
Happy Diwali 2023

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
शुभ दीपावली!

ये भी पढ़ें- Happy Dhanteras 2023 Wishes: धनतेरस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये विशेष शुभकामना संदेश

Latest News

हज यात्रा पर जाने से पहले चेक कर लें सऊदी अरब की नई गाइडलाइन, वरना भरना पड़ सकता है 27 लाख तक का जुर्माना

Hajj 2025: हर साल लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर जाते हैं....

More Articles Like This