ICSI CS Result 2023: सीएस प्रोफेशनल के परीक्षा परिणाम आए सामने, ऐसे करें चेक, देखें टॉप टेन की लिस्ट

Must Read

ICSI CS Result 2023: कंपनी सेक्रेट्री जून 2023 परीक्षाओं में शामिल होने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सीएस प्रोफेशनल जून 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा आज कर दी गई. आइसीएसआइ परिणामों की घोषणा की. इसी के साथ उन अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया जो इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. आपको बता दें कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) ने जून 2023 सत्र के लिए प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षाओं का आयोजन किया था. जिसके नतीजे आज शुक्रवार को घोषित कर दिए गए.

संस्थान ने इसके लिए पहले आधिकारिक सूचना जारी की थी और बताया था कि सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 की घोषणा 25 अगस्त को सुबह 11 बजे की जाएगी. आज सुबह 11 बजे परिणाम सामने आए हैं. आपको बता दें कि जून 2023 प्रोफेशनल परीक्षाओं राशी अम्रुत परख ने सबसे अधिक अंक पाया है. अब सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाना है.

  • देखें टॉप टेन अभ्यर्थियों की सूची
  • राशी अम्रुत परख
  • जेनी दीपेन पंचमतिया
  • मान्या श्रीवास्तव
  • निराली लखुभाई चावड़ा
  • कृष्ण कुमारी पाल
  • दोधिया मोहम्मद शेजान शब्बीर अली
  • रजनी राजेंद्र झा
  • रीतिका
  • अंशिका पाल
  • आर्य संदीप नागरकर/पलक राय

ऐसे करें रिजल्ट चेक
अगर आप भी इसके परिणाम देखाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम देखे जा सकते हैं. वेबसाइट पर विजिट करने के साथ होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में अपना 17 अंकों का रोल नंबर भरना होगा. जिसके बाद आपका परिणाम आपको सामने होगा.

Latest News

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: इन प्लेयर्स के साथ बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानिए प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल...

More Articles Like This