Delhi Bomb Blast: दिल्ली में लाल किले के नजदीक सोमवार को हुए विस्फोट के बाद कई राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है. लाल किले के नजदीक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुए भीषण बम विस्फोट के बाद चुनावी राज्य बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
Delhi Bomb Blast ने पूरे देश को हिला दिया
यह घटना सोमवार की शाम में हुई, जिसमें आसपास की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई लोग मारे गए तथा घायल हुए. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, खासकर बिहार में, जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 11 नवंबर को होना है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने तुरंत राज्यव्यापी हाई अलर्ट जारी कर दिया और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया.
चुनावी माहौल में सतर्कता बरती जाए
पुलिस उप-महानिरीक्षक, एटीएस बिहार द्वारा जारी थ्रेट एडवाइजरी में सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और रेल पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि चुनावी माहौल में किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए. एडवाइजरी में 10 प्रमुख बिंदु उल्लेखित हैं, जिनमें धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, रेलवे-मेट्रो स्टेशनों, बड़े प्रशासनिक भवनों और सैन्य छावनियों पर सघन चेकिंग; पुलिस गश्त बढ़ाना; सीसीटीवी की 24 घंटे मॉनिटरिंग; बस अड्डों, मॉलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष अभियान; सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपॉइंट मजबूत करना; संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों या परित्यक्त वस्तुओं पर त्वरित कार्रवाई शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर भी हो रही निगरानी
इनके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय, शांति समितियों और व्हाट्सएप ग्रुपों को सक्रिय करना, आसूचना संकलन और साझा करना और सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी और फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई शामिल है. राजधानी पटना में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं. पटना जंक्शन पर एटीएस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यात्रियों के सामान की जांच के लिए डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले यात्री की बॉडी चेकिंग हो रही है और संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. इसी तरह मीठापुर बस स्टैंड, गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा और प्रमुख बाजारों में चेकिंग जोरों पर है.