CM नीतीश कुमार का आज से चुनावी शंखनाद, 24 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे PM Modi

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से एनडीए के चुनाव प्रचार का औपचारिक आगाज करेंगे.

चुनावी अभियान की शुरुआत आज से

इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पहले चरण के चुनावी अभियान की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रचार अभियान का शंखनाद कर रहे हैं. इसके बाद 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और समस्तीपुर एवं बेगूसराय की जनसभाओं से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.”

बिहार में प्रचार की कमान संभालेंगे (Bihar Election 2025)

दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इस प्रचार अभियान में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह समेत कई बड़े भाजपा नेता बुधवार और गुरुवार से बिहार में प्रचार की कमान संभालेंगे. हमारे सभी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.”

बिहार लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि इस चुनावी अभियान में जनता को यह संदेश दिया जाएगा कि एनडीए सरकार में बिहार लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. जायसवाल ने कहा, “हम जनता को बताएंगे कि बिहार में अब कानून का राज कायम है, विकास का माहौल है. एनडीए सरकार ने ‘जंगलराज’ को खत्म किया और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया. अब बिहार में फिर से ‘जंगलराज’ नहीं आने दिया जाएगा.”

राहुल गांधी पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि को अपने नाम से जोड़ने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने अपने नाम के पीछे ‘जननायक’ शब्द जोड़ लिया. बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी.” जायसवाल ने आगे कहा, “एक तरफ, प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनके आदर्शों को नमन कर बिहार में विकास और सुशासन का संदेश देंगे. वहीं दूसरी तरफ, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता केवल उपाधि का उपयोग कर राजनीति कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता समझदार है.” दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार भी भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar assembly elections: पहले चरण के चुनावी मैदान में उतरने के लिए 1,314 उम्मीदवार तैयार, 61 ने वापस लिया नाम

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version