Bihar Election 2025: पहले चरण में अनुभव बनाम युवा जोश — 121 सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में राजनीति के मैदान में अनुभव और युवा जोश का दिलचस्प संगम देखने को मिल रहा है. प्रमुख राजनीतिक दलों ने एक ओर जहां ‘Gen Z’ (1997 से 2012 के बीच जन्मी) पीढ़ी के युवाओं पर भरोसा जताया है. वहीं 70 और 75 की दहलीज पार कर चुके राजनीति के धुरंधरों को भी टिकट देकर अनुभव को खासा महत्व दिया है.

पहले चरण (Bihar Election 1st Phase) के मतदान में इस बार उम्र का दिलचस्प संतुलन देखने को मिल रहा है. कम से कम 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है, वहीं इसी चरण में 10 से अधिक दिग्गज नेता 71 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं. इनमें से 4 प्रत्याशी तो 75 साल से भी अधिक उम्र के हैं.

सबसे कम और ज्यादा उम्र

  • हरनौत के जदयू उम्मीदवार हरि नारायण सिंह 78 साल के हैं
  • सिवान से आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी भी 78 साल के हैं
  • अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 25 साल की हैं

75 पार राजनीति के सबसे उम्रदराज दावेदार

पहले चरण में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवारों में अनुभवी नेताओं का दबदबा है, जो अपनी राजनीतिक पारी का अंत जीत के साथ करना चाहते हैं. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों के अनुसार, दोनों प्रमुख गठबंधनों के बुजुर्ग प्रत्याशियों की औसत उम्र लगभग 78 वर्ष है.

उम्मीदवार पार्टी उम्र (वर्ष) विधानसभा सीट मुख्य उपलब्धि/विवरण
अवध बिहारी सिंह आरजेडी 78 सीवान चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार।
हरिनारायण सिंह जेडीयू N/A हरनौत 13वीं बार चुनाव मैदान में, 8 बार जीत हासिल कर चुके हैं।
पन्नालाल पटेल जेडीयू 76 बेलदौर 4 बार विधायक रह चुके हैं।
रामरतन सिंह सीपीआई 75 तेघड़ा अनुभवी वामपंथी नेता।

70 के पार के अन्य प्रमुख उम्मीदवार

  • 71 साल से अधिक उम्र के अन्य अनुभवी नेताओं में ये नाम शामिल हैं, जिन्होंने कई बार विधायकी जीती है
  • नरेंद्र नारायण यादव (जेडीयू, 74): आलमनगर सीट से 7 बार के विधायक
  • कृष्ण मुरारी शरण (जेडीयू, 74): हिलसा सीट से प्रत्याशी
  • राघवेंद्र प्रताप (बीजेपी, 72): बड़हरा सीट से उम्मीदवार
  • श्याम रजक (जेडीयू, 71): फुलवारी सीट से प्रत्याशी

Gen Z और 30 से कम उम्र के चेहरे

अनुभव के साथ ही, राजनीतिक दलों ने ‘Gen Z’ पीढ़ी के युवाओं को भी मौका दिया है, जो डिजिटल नेटिव्स हैं. बीजेपी ने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर के रूप में सबसे युवा प्रत्याशी मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की 28 वर्षीय बेटी शिवानी शुक्ला को वैशाली जिले की लालगंज सीट से टिकट दिया है.

  • मैथिली ठाकुर (बीजेपी, 25): भोजपुरी गायिका, सबसे युवा प्रत्याशी. अलीनगर सीट से मैदान में
  • शिवानी शुक्ला (आरजेडी, 28): बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी, वैशाली की लालगंज सीट से उम्मीदवार
  • रवीना कुशवाहा (जेडीयू, 27): समस्तीपुर की विभूतिनगर सीट से प्रत्याशी
  • दीपू सिंह (आरजेडी, 28): भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट से उम्मीदवार
  • इनके अलावा, 6 अन्य प्रत्याशी भी हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है

प्रत्याशियों की औसत उम्र और पार्टीवार स्थिति

गठबंधन/पार्टी प्रत्याशियों की औसत उम्र
65+ उम्र के प्रत्याशियों की संख्या
एनडीए लगभग 52 साल 15
महागठबंधन लगभग 50 साल 9

पार्टीवार 65+ उम्मीदवार (पहले चरण):

  • जेडीयू: 11
  • आरजेडी: 5
  • बीजेपी: 4
  • सीपीआई: 3
  • कांग्रेस: 1

Gen Z बनाम 75 पार (Bihar Election 1st Phase)

पहले चरण (121 सीटें) के बाद शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार के मतदाता ‘Gen Z’ की युवा, डिजिटल नेटिव पीढ़ी और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले अनुभवी नेताओं में से किस पर अपना भरोसा जताते हैं और यह पीढ़ीगत मुकाबला राज्य की राजनीति में कितना असर दिखा पाता है.

यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election: बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को दी बधाई

Latest News

मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी शामिल रहे अनुनय सूद

New Delhi: फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 स्टार्स में शामिल दुबई के प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद...

More Articles Like This

Exit mobile version