चिराग पासवान को नहीं देंगे सिटिंग सीट, जीतनराम मांझी ने BJP को सौंपी 15 सीटों की सूची

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है. बिहार में अब पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. हालांकि, अभी तक महागठबंधन और एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जहां एक तरफ तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक करने वाले हैं. वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी 15 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने अपनी सीटों की लिस्ट बीजेपी हाईकमान को सौंप दी है.

चिराग पासवान के लिए नहीं छोड़ेंगे सीट

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी पसंदीदा सीटों के बारे में बता दिया है. साथ ही उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि वो चिराग पासवान की पार्टी के लिए अपनी सिटिंग सीट सिकंदरा इमामंगज नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने जिन सीटों की लिस्ट सौंपी है, उनमें बाराचट्टी, इमामगंज, सिकंदरा, मखदुमपुर, कुटुंबा, कस्बा, बोधगया, अतरी, गुरारू, बखरी, सिमरी, बख्तियारपुर जैसी सीटें शामिल हैं.

पार्टी को दी जाएं 15 सीटों (Bihar Election 2025)

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से कहा गया कि स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए उसके पास कम से कम आठ सीटें जीतनी जरूरी हैं. इसलिए पार्टी को कम से कम 15 सीटें दी जाएं ताकि उसे राज्य पार्टी का दर्जा मिल सके.

Latest News

भारत चुप नहीं बैठेगा… कोहरे की आड़ में भी नहीं बच पाएंगे आतंकी, BSF ने दी चेतावनी

Pakistani Terrorist: भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल भी उनकी कोशिशों...

More Articles Like This

Exit mobile version