Bihar Election Result 2025: औवैसी की पार्टी AIMIM तेलंगाना जैसा बिहार में भी कर रही है प्रदर्शन, कुछ सीट पर कांटे की टक्कर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम अब लगभग साफ हो चुके हैं. एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त देते हुए सीटों के मामले में दोहरा शतक पूरा कर लिया है. ताज़ा रुझानों के अनुसार, 243 सीटों में से एनडीए 202 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

इसी बीच, हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह अपनी पुरानी सफलता को दोहराते हुए लगभग 5 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है. हालांकि मतगणना के कुछ राउंड अभी बाकी हैं. इसके अलावा 2–3 सीटों पर AIMIM और NDA के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 9 सीटों पर चुनाव लड़कर 7 सीटें जीती थीं, और अब बिहार में भी पार्टी उसी दिशा में मजबूत प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है.

AIMIM को कहां-कहां है बढ़त?

जोकिहाट – 26 राउंड के बाद मोहम्मद मुर्शीद आलम जदयू के मंजर आलम से 28800 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत अब लगभग पक्की है.

बैसी – गुलाम सरवर 18 राउंड के बाद भाजपा के विनोद कुमार से 14800 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

अमौर – AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान 1 लाख वोट लेकर जदयू के सबा जफर से 38 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. इनकी जीत पक्की है. बस औपचारिक घोषणा बाकी है.

बहादुरगंज – तौसीफ आलम लोजपा (र) के मोहम्मद कलीमउद्दीन से 21800 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 3 राउंड की गिनती बाकी है.

कोचाधमन – AIMIM के सरवर आलम राजद के मुजाहिद आलम को 23021 वोटों से हरा दिया है.

बलरामपुर –  लोजपा (र) की संगीता देवी से AIMIM के आदिल हसन 791 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

इसके साथ ही चिराग पासवान के नेतृत्व वाली LJP (रामविलास) ने अपने 20 साल के इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी इस बार 20 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है. इससे पहले, 2005 के पुनः हुए विधानसभा चुनाव में राम विलास पासवान की लोजपा ने 10 सीटें जीती थीं, लेकिन 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में पार्टी तीन सीटें भी हासिल नहीं कर पाई थी.

Latest News

01 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version