Bihar Election Result 2025: पूर्वी चंपारण के पिपरा सीट पर भाजपा के श्यामबाबू ने रचा इतिहास, लगाई हैट्रिक

East Champaran Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. इसी बीच अधिकत्तर सीटों पर रिजल्ट भी आ गया है. पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा सीट पर सभी 31 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की है. श्यामबाबू प्रसाद यादव को 110422 वोट मिले हैं जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी के राजमंगल प्रसाद को 99677 मत मिले हैं.

राजमंगल को 10745 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) ने राजमंगल प्रसाद पर दांव खेला था लेकिन वे हार गए.

31वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)-110422

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी) – 99677..10 हजार से ज्यादा वोटों से हारे

26वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 98627

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी)- 83290, करीब 15 हजार वोटों से पीछे

22वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 84048

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी) 68610, करीब 15 हजार वोटों से पीछे

15वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 59713

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी)- 43101, करीब 17 हजार वोटों से पीछे

14वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 55284

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी)- 40591, करीब 15 हजार वोटों से पीछे

11वां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 44600

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी)- 31472, करीब 13 हजार वोटों से पीछे

नौवां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 35418

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी)- 26526, करीब 9 हजार वोटों से पीछे

आठवां राउंड

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 30975

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी)- 23504, करीब 7 हजार वोटों से पीछे

चौथे राउंड तक

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 15706

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी)- 12243, करीब साढ़े तीन हजार वोटों से पीछे

तीसरे राउंड तक

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 11983

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी)- 8667, करीब तीन हजार वोटों से पीछे

दूसरे राउंड तक

श्यामबाबू प्रसाद यादव (भाजपा)- 8332

राजमंगल प्रसाद (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सवादी)- 5954, करीब ढाई हजार वोटों से पीछे

पिपरा पूर्वी चंपारण सीट पर इस बार 17 लोगों ने नामांकन किया था. इनमें से चुनाव आयोग ने 13 नामांकन ही स्वीकार किए हैं जबकि 4 नामांकन रिजेक्ट कर दिए थे. कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे लेकिन बीजेपी के श्यामबाबू ने बाजी मारी. यह पूर्वी चम्पारन लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है. इस सीट पर 2015 में भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव विजयी रहे थे. 2020 में भी भाजपा के श्यामबाबू ने यहां से लगातार दूसरी बार चुनाव जीता था. उन्हें 88587 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Results: तीन चर्चित सीटों छपरा, अलीनगर और करगहर पर आया नया अपडेट, खेसारी, रितेश पांडेय और मैथिली पर क्या आया फैसला?

Latest News

Bihar Election Results 2025: बिहार की एकमात्र किन्नर प्रत्याशी को कितने वोट मिले? जानिए भोरे सीट का रोमांचक मुकाबला

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे अब पूरी तरह सामने आ चुके हैं और इस बार...

More Articles Like This

Exit mobile version