Bihar Election Result 2025: पीएम मोदी ने एनडीए को प्रचंड जीत मिलने पर जताई खुशी, कहा- ‘हमारे विजन को देख जनता ने बहुमत दिया’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election Result 2025: एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में मिले प्रचंड बहुमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत को सुशासन और विकास की जीत बताया है. पीएम मोदी कहा, लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा, ”सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.”

‘एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया’

पीएम मोदी ने कहा, ”एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है. लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.”

‘विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया’

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ”मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है. उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया. मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं.”

‘समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर’

पीएम मोदी ने आखिरी पोस्ट में लिखा, ”आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.”

Latest News

Delhi में BJP मुख्यालय पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न; पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के जश्न में 14 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय...

More Articles Like This

Exit mobile version