Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजें घोषित होने के बाद राज्य में सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. हालांकि अब ये स्पष्ट हो चुका है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. ऐसे में वो 20 नवंबर यानी बुधवार को सीएम पद की शपथ भी लेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीट जीती है.
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों और विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर जोरदार खींचतान जारी है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों में जदयू के विजय चौधरी और भाजपा के प्रेम कुमार के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं. पिछली विधानसभा में भाजपा के नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष थे जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे.
इसे भी पढें:-एक बार फिर शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, प्रधानमंत्री के भाषण को याद किया

