Bihar Election Results 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने इस बार के विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी की है और भाजपा को इस बात के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर किंगमेकर वही हैं और रहेंगे. जहां 2020 मात्र 45 सीटों पर ही सिमटी जदयू ने इस बार पूरी बाजी ही पलट दी है. वो भाजपा के साथ कदमताल करती हुई 85 सीटों पर आगे बढ़कर एक निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है.
नीतीश कुमार ने किया कमबैक
दरअसल, इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए नीतीश कुमार अपनी सबसे कठिन राजनीतिक परीक्षा से गुजर रहे थे. सीएम का फेस घोषित नहीं करने के बावजूद नीतीश गठबंधन में बने रहे. उन्होंने गठबंधन के सहयोगियों के बिना अकेले ही जनता के बीच जाते रहे और अपनी बात रखते रहे.
नीतीश कुमार पर उठे कई सवाल
वहीं, चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की उम्र को लेकर कई तरह की बातें कही गईं. उनके स्वास्थ्य को लेकर तंज कसे गए, उनकी दिमागी हालत को खराब बताया गया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना काम पूरी शिद्दत से किया और बिहार में अपना जलवा कायम किया. वहीं, जनता ने साबित कर दिया कि वो उनपर कितना भरोसा करती है.
नीतीश को बिहार की जनता जानती और मानती है
बता दें कि इस बार सीट शेयरिंग में भाजपा ने जदयू के साथ 101-101 सीटों पर बराबर सीटों का समझौता किया और ये भी जता दिया कि पीएम मोदी का ब्रांड से काम चल जाएगा और इसे लेकर नीतीश को कम तवज्जो देने की कोशिश की गई लेकिन नीतीश कुमार ने इन सबको झुठलाते हुए अपना जादू बिखेरा और पूरा गेम पलट दिया. नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि और उनके काम करने का तरीका ही उनकी यूएसपी है. बिहार में उन्होंने जिस तरह से सामाजिक सद्भाव और जातिगत संतुलन के बनाए रखा है, ये जनता जानती है.
इसे भी पढें:- Delhi में BJP मुख्यालय पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न; पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन