Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में चुनाव प्रचार की रफ्तार काफी तेज हो गई है. जीत का परचम लहराने के लिए सियासी पार्टियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताहक झोंकनी शुरु कर दी है. शुक्रवार को जहां पीएम मोदी के निशाने पर महागठबंधन और लालू सरकार का जंगल राज रहा. वहीं आज बिहार में एनडीए के प्रचार की कमान गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है. अमित शाह ने आज खगड़िया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है.
शाह ने बिहार के विकास और सुरक्षा पर जोर दिया
छठ के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा संबोधित करते हुए बिहार के विकास और सुरक्षा पर जोर दिया. शाह ने कहा कि बिहार कभी जंगलराज का शिकार नहीं होगा और बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी. अमित शाह ने कहा, “मैं छठ मैया से यही प्रार्थना करता हूं. मुझे लगा था कि छठ पर्व के बीच कौन आएगा, लेकिन पूरा पंडाल भर गया है.”
‘बिहार में विकास की दिशा तय करने वाला है यह चुनाव‘
गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव विधायक या मुख्यमंत्री चुनने का नहीं, बल्कि बिहार में विकास की दिशा तय करने वाला है. उन्होंने कहा, “लालू-राबड़ी की सरकार आई तो जंगलराज वापस आएगा, वहीं एनडीए की सरकार आई तो विकसित बिहार पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा.”
‘महागठबंधन में घोटालों के रिकॉर्ड वाले लोग’
अमित शाह ने महागठबंधन सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव ने “लैंड फॉर जॉब” और “अलकतरा” जैसे बड़े घोटाले किए हैं. उन्होंने कांग्रेस के दस साल के शासनकाल को भी घोटालों से भरा बताया. शाह ने आरोप लगाया कि बिहार और केंद्र में घोटालों के रिकॉर्ड वाले लोग महागठबंधन में हैं, जो बिहार के विकास का बीड़ा कभी उठा नहीं सकते.
शाह की धमाकेदार उपस्थिति से गरमाया चुनावी माहौल
शाह ने कहा कि बिहार का विकास केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव है. उन्होंने ग्रामीण विकास, सुरक्षा व्यवस्था और रोजगार सृजन को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को बहुमत दिलाने की अपील की. खगड़िया की इस जनसभा में अमित शाह की धमाकेदार उपस्थिति और तगड़े आरोपों ने चुनावी फिजा में गरमाहट ला दिया है.

